न्यूज़ डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। सीएम के जन्मदिन के खास मौके पर बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू का कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह दूसरा मौका है जब नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन को पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के लिए चुना है। इससे पहले उन्होंने 2015 में भी इसका आयोजन किया था।
दूसरी तरफ सीएम को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी ही नहीं विपक्ष के नेताओं ने भी उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट’ कर नीतीश को जन्मदिन की बधाई दे दी। यही नहीं तेजस्वी ने सीएम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोजगारी हटाने में सहयोग की मांग भी कर डाली।
आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे।
जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 29, 2020
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें। जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।’
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश की मुलाकात हुई थी। इस बैठक के बाद एनपीआर को पुराने प्रावधानों पर और एनआरसी को बिहार में नहीं लागू करने का प्रस्ताव विधानसभा में पास किया गया। इससे बीजेपी और जेडीयू के बीच थोड़ी दूरी दिखी. साथ ही जातीय जनगणना करवाने का प्रस्ताव भी विधानसभा में पास हो गया।