Saturday - 2 November 2024 - 6:40 PM

NZvsIND 2nd Test : बल्लेबाज फिर फेल, अब गेंदबाजों से आस

स्पेशल डेस्क

क्राइस्टचर्च। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) के अर्धशतकों के बावजूद विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन संघर्ष करती नजर आ रही है। भारतीय टीम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में बेहद निराशाजनका प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 63 ओवर में 242 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 45 रन पर पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

न्यूजीलैंड की ठोस शुरुआत

जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बगैर किसी नुकसान 63 रन बना लिए है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड भारत से 179 रन पीछे हैं।

इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवियों ने भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर खुलकर खेलने नहीं दिया। पृथ्वी, पुजारा और हनुमा को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।

https://twitter.com/ICC/status/1233645944656318465?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1233645944656318465&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-india-vs-new-zealand-live-cricket-score-2nd-test-day-1-ind-nz-ball-by-ball-live-updates-at-christchurch-nz-vs-ind-full-scorecard-and-hindi-commentary-virat-kohli-kane-williamson-3057103.html

कमजोर साबित हुआ मध्यक्रम

कप्तान विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा रहा और केवल 15 गेंदों पर तीन रन बनाकर पावेलियन लौटे।

उपकप्तान अजिंक्या रहाणे 27 गेंदों में सात रन का योगदान ही दे सके जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 11 गेंदों में सात रन के स्कोर पर चलते बने। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत एक बार फिर नाकाम रहे और 14 गेंदों में 12 रन का योगदान दे सके जबकि आलराउंडर रवींद्र जडेजा 10 गेंदों में नौ रन ही बना सके।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का रहा जलवा

जैमिसन ने पृथ्वी, पुजारा, पंत, जडेजा और उमेश यादव का विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को तगड़ा झटका दिया है। टिम साउदी ने 38 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 89 रन पर दो विकेट और नील वागनेर ने 29 रन पर एक विकेट लिया। साउदी ने दो अहम खिलाडिय़ों को आउट किया है। उनमें भारतीय कप्तान विराट और उपकप्तान रहाणे का विकेट शामिल है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, नील वैगनर और टिम साउदी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com