न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, विधायक पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला जेल में बंद है। शनिवार सुबह इन तीनों लोगों को पेशी के लिए सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया। यहां उन्हें एडीजे-6 की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रामपुर जाने के लिए जब सीतापुर जेल से सांसद आजम खां निकले तो उन्होंने कहा कि उनके साथ जेल में आतंकवादियों जैसा सुलूक किया जा रहा है।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आजम खां और उनके परिवार को रामपुर ले जाया गया। इन लोगों के साथ पुलिस और पीएसी के 40 जवान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा में तैनात रहे।
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खां ने 26 फरवरी को कोर्ट में 17 मामलों में आत्मसमर्पण किया था। हालांकि कोर्ट ने 17 मामलों में से पांच में उसी दिन जमानत दे दी थी। आठ मामलों में दूसरे दिन जमानत मिल गई। कुछ मामलों में कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। शनिवार को पुलिस की रिपोर्ट आने की संभावना है।
शनिवार को आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के आरोप में दर्ज मुकदमों की भी सुनवाई होनी है। बुधवार को कोर्ट ने आदेश दिया था कि शनिवार को सुनवाई के दौरान सांसद आजम खां, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को पेश किया जाए।
यह भी पढ़ें : क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव
अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया है। आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि शनिवार को एडीजे-6 की कोर्ट में अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट मामले में सुनवाई है।
26 मामलों में आत्मसमर्पण का प्रार्थनापत्र
आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में दर्ज 26 मुकदमों में भी सांसद आजम खां की ओर से कोर्ट में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी। शासकीय अधिवक्ता अजय तिवारी ने बताया कि सांसद आजम खां ने 26 फरवरी को 17 मामलों में सरेंडर किया था।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जितने भी मामले में दर्ज है उसमें सरेंडर का आवेदन देना होगा। अधिवक्ता अजय तिवारी ने बताया कि किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में दर्ज मुकदमों में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक के आदेश थे। सांसद ने दूसरे मामलों में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और वह न्यायिक अभिरक्षा में हैं। ऐसे में यह आदेश स्वत: समाप्त हो गया। इस वजह से इस मामले में अलग से सरेंडर का प्रार्थनापत्र दिया जाएगा। तिवारी ने बताया कि शनिवार को कई मामलों में पुलिस की रिपोर्ट भी आ सकती है।
यह भी पढ़ें :कोरोना वायरस : दक्षिण कोरिया भी चपेट में, 2931 लोग हुए संक्रमित
यह भी पढ़ें : दिल्ली की जनता को तगड़ा झटका, बढ़ सकता है इलेक्ट्रिसिटी टैक्स