Monday - 28 October 2024 - 7:04 AM

कोरोना वायरस : दक्षिण कोरिया भी चपेट में, 2931 लोग हुए संक्रमित

न्यूज़ डेस्क

चीन के बाद अब दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह से आ गया है। यहां 594 नए मामले पाए गये हैं। अब तक दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2931 पहुंच गयी है। इस बात की जानकारी कोरियर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने दी है।

चीन से शुरू हुए इस घातक वायरस के चपेट में दक्षिण कोरिया के आने से चीन भी मदद के लिए आगे आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने बीते दिन बताया कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान  में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है।

दक्षिण कोरिया और जापान की सरकारों व जनता द्वारा चीन के महामारी संघर्ष में किये गये समर्थन व मदद के लिए चीन आभार प्रकट करना चाहता है।

वहीं चीन का ऐसा मानना है कि जापान और दक्षिण कोरिया अच्छे पड़ोसी देश हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के महामारी संघर्ष में चीन पूरा सहयोग करेगा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए चीन दोनों देशों से संपर्क इमरजेंसी सिस्टम को और मजबूत करेगा। एक दूसरे को महामारी की सूचना साझा करेगा, रोकथाम कार्य के अनुभव व तकनीक को शेयर करेगा। साथ ही कई और क्षेत्रों में सहयोग करेगा।

दूसरी तरफ इस घातक वायरस की चपेट में और भी कई देश आ चुके है। अभी तक ईरान मेंकोरोना वायरस की चपेट में आने से 34 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस बात की जानकारी ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई। जबकि इस वायरस ने अभी तक ईरान के 388 लोगों को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़े : ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास करेंगे पीएम नरेंद मोदी

ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सरकार और उससे जुड़े संस्थान इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाईट का संचालन रोकने का फैसला लिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भी ईरान आने-जाने वाली उड़ानें रोकने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़े : दिल्ली की जनता को तगड़ा झटका, बढ़ सकता है इलेक्ट्रिसिटी टैक्स

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com