न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में फैली हिंसा और शाहीन बाघ सहित कई याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीएए के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाघ सहित आठ स्थानों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
हाईकोर्ट में दायर की गयी याचिका में याचिकाकर्ता ने अपील की थी। इन प्रदर्शनों की फंडिंग कौन कर रहा है। इसकी जांच की जानी चाहिए? इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया गया है।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल की बेंच इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अजय गौतम ने बताया कि जगह जगह हो रहे प्रदर्शनों की वजह से दिल्ली के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है साथ ही 30 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।
इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी , अकबरुद्दीन ओवैसी और वारिस पठान द्वारा दिए गए बयानों पर भी सुनवाई की। दायर की गयी याचिका में याचिकाकर्ता ने इन नेताओं पर दिल्ली चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है।
याचिकाकर्ता ने इन नेताओं पर भड़काऊ बयान देने और लोगों को उकसाने की बात कही। मामले पर अगली सुनवाई अब 13 अप्रैल को होगी।