जुबिली न्यूज़ डेस्क
श्रावस्ती के भिनगा से बसपा विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने स्वास्थ्य विभाग केन बजट में चल रहे बड़े खेल का खुलासा करते हुए SIT जांच की मांग की है। विधायक का आरोप है कि, सूबे के कई जनपदों के सीएमओ और सीएमएस द्वारा अनुरक्षण कार्य के बजट में दुरूपयोग किया जा रहा है।
सीएमओ व सीएमएस बिना कार्य कराए ही विभिन्न जनपदों में करोड़ों का भुगतान कर देते हैं जबकि धरातल पर कोई कार्य मौजूद नहीं है। विधायक असलम राईनी इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी उठा चुके हैं।
हालांकि मामले में जांच का आश्वासन मिलने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोहम्मद असलम राइनी के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए का अवैध भुगतान स्वास्थ्य माफिया के विभिन्न फर्मों पर होता है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा का अमेरिकी चुनावों पर पड़ने लगा असर
यह भी पढ़ें : केजरीवाल की चुप्पी से नाराज AAP नेता कांग्रेस में शामिल