Monday - 28 October 2024 - 7:00 AM

केजरीवाल ने किया उत्तर-पूर्वी दिल्ली का दौरा, लोगों से बोले- ‘शांति बनाए रखें’

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को उत्तर- पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) कार्यालय का भी दौरा किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बुधवार को केजरीवाल ने विधानसभा में घोषणा की कि उनकी सरकार हिंसा में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगी।

ये भी पढ़े: नीतीश-तेजस्वी की बंद कमरे में हुई मुलाकात क्या गुल खिलाएगी ?

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी, जहां सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 22 लोग मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़े: मनमुटाव के बीच पत्नी ने कह दी ऐसी बात, आहत में पति ने दे दी जान

अधिकारियों के मुताबिक डोभाल ने राष्ट्रीय राजधानी के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद शाह से उनके नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में मुलाकात की। यह एनएसए का 24 घंटे से भी कम समय के भीतर हिंसा प्रभावित इलाकों का दूसरा दौरा था।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसए ने गृहमंत्री को उत्तर पूर्वी दिल्ली में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति तथा वहां हालात सामान्य करने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के निदेशक अरविंद कुमार तथा दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी शामिल हुए।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन दिन पहले भड़की हिंसा में अब तक कम से कम 22 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दंगा प्रभावित क्षेत्रों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग और शिव विहार प्रमुख हैं।

ये भी पढ़े: अब विधवा- तलाकशुदा महिलाएं भी सरोगेसी से बन सकेंगी मां

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com