स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विन्सेंट और स्टीव के शानदार प्रदर्शन से केरल और कर्नाटक की टीमें 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में केरल ने दिल्ली को 4-0 से हराया जबकि कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से शिकस्त देते हुए सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। इस हार से उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता से बाहर हो गया है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : टोक्यो ओलंपिक रद्द हो सकता है
केरल की ओर से आजाद ने 11वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद सनीश ने 29वें मिनट में दूसरा गोल दागा। विन्सेंट ने 33वें और 37वें मिनट में लगातार दो गोल कर दिल्ली की टीम पर दबाव बनाकर जीत पक्की कर ली।
यह भी पढ़ें : फिक्सिंग की फांस में PAK का ये खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को अच्छी टक्कर दी। कर्नाटक की ओर से स्टीव ने 26वें, 53वें मिनट में और वेस्ले ने 61वें मिनट में गोल किया7 दोनों विजयी टीमें कल सेमी-फाइनल में भिड़ेंगी।
कल के मुकाबले
पहला सेमी फाइनल मैच पश्चिम बंगाल और तमिल नाडु के बीच होगा
दूसरा सेमी फाइनल मैच केरल और कर्नाटक के बीच होगा ।
लाल जर्सी में कर्नाटक के खिलाड़ी एवं भूरी जर्सी में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी है।