स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर शुरू हिंसा को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई है। बैठक में हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। सोनिया गांधी ने पूछा कि रविवार को गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे? हिंसा वाली जगहों पर कितनी पुलिस फोर्स लगी? बिगड़ते हालात के बाद भी सेना की तैनाती क्यों नहीं की गई? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे थे?
उन्होंने दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफा की मांग की है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी घेरा है। उन्होंने दिल्ली की मौजूदा हालात चिंता जतायी है।
यह भी पढ़ें : ‘पिछलग्गू’ के आरोपों के बीच नीतीश बोले- बिहार में नहीं लागू होगा NRC
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए। पूरी हिंसा साजिश के तहत की गई है। चुनाव के दौरान नफरत फैलाया। दिल्ली की स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार है। गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा जाने के लिए कांग्रेस में मची मारामारी
इस बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे। बैठक में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें : दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे पर योगी का दो टूक जवाब, बोले- नहीं
सोनिया ने कपिल मिश्रा का नाम लिए बगैर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया है। सोनिया ने उस बयान को भी हिंसा का जिम्मेदार बताया है, जिसमें बीजेपी के एक नेता ने कहा था कि तीन दिन में रास्ता खाली करवा दें, वरना खतरनाक अंजाम होगा। इस दौरान सोनिया ने सरकार से तीन सवाल पूछा है कि रविवार से गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे, इसके आलावा रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे थे।