जुबिली न्यूज़ डेस्क
जन लोक सेवा आयोग (UPSC) सरकारी नौकरी का एक नया अवसर लेकर आया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2020 तय की गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर गंभीर दिखे गौतम, कपिल मिश्रा पर की कार्रवाई की मांग
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी गई है। भर्तियां साइंटिस्ट और उससे संबंधित खाली पदों के भरने के लिए निकाली गई है। इसमें अलग-अलग पदों पर अलग-अलग भर्तियां निकली है।
इसमें जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर – 02 पद, रीजनल होम इकॉनोमिस्ट – 01 पद, साइंटिस्ट बी (सिविल इंजीनियरींग) – 07 पद, साइंटिस्ट बी (सिविल इंजीनियरींग) – 24 पद, साइंटिस्ट बी (इलेक्ट्रीकल इंजीनियरींग) – 02 पद, साइंटिस्ट बी (एन्वायरमेंटल इंजीनियरींग) – 02 पद, साइंटिस्ट बी (मकैनिकल इंजीनियरींग) – 02 पद और साइंटिस्ट बी (जियो फिजिक्स) – 01 पद पर आवेदन मांगे है।
अधिक जानकारी पाने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
यह भी पढ़ें : तो क्या दिल्ली पुलिस को ट्रंप के जाने का इंतजार है?
यह भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू : सुप्रीम कोर्ट के छह जज बीमार