Saturday - 19 April 2025 - 2:59 AM

बाथटब में बोल्ड अंदाज में नजर आई टीवी की ये बहू

न्यूज़ डेस्क

साल 2008 का टीवी शो रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली देबीना बनर्जी के इस रूप से बेहद कम ही लोग वाकिफ होंगे। दरअसल एक्ट्रेस देबीना इन दिनों अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ गुजरात ट्रिप पर हैं। उन्होंने अपने इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जोकि रामायण वाली सीता से बिलकुल अलग नजर आ रही हैं।

देबीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका बोल्ड लुक काफी आकर्षित लग रहा है एक्ट्रेस ने ट्रिप से फोटोज और वीडियोज दोनों शेयर कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B88jDLagMaM/?utm_source=ig_web_copy_link

इन तस्वीरों में देबीना बाथटब में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए देबीना ने लिखा- amazing unwind.THIS IS IT !#bathtub #hotelroomview #holiday #woodsatsasan

https://www.instagram.com/p/B88jHS2ANEa/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि इससे पहले देबीना ने पति गुरमीत संग ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की थी। इसमें दोनों बाथरोब पहने नजर आ रहे थे। देबीना ने तस्वीर पर लिखा था- स्पा और योगा से अपनी बॉडी और माइंड को रिलैक्स रखें।

https://www.instagram.com/p/B88jKCbgYnK/?utm_source=ig_web_copy_link

बात करें वर्कफ्रंट की तो देबीना कलर्स के सीरियल ‘विष’ में नजर आई थीं। फ़िलहाल ये शो अब बंद हो गया है। इसके अलावा उन्होंने 2008 में टीवी शो ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार भी निभाया था। इस शो में उनके पति गुरमीत चौधरी भागवान राम के किरदार में दिख रहे थे।

https://www.instagram.com/p/B88jQ4rAsO8/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा देबीना ने कॉमेडी टीवी शो ‘चिड़ियाघर’ में सीधी-सादी बहू का किरदार निभाया था। वहीं, अब काम से ब्रेक लेकर वो गुजरात ट्रिप इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B8-YZN4g1pE/?utm_source=ig_web_copy_link

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com