स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आने वाले हैं। उनके इस दौरे पर पूरे विश्व की नजर है। ऐसे में मोदी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : हाउडी मोदी की अगली कड़ी है ‘केम छो ट्रम्प’?
राष्ट्रपति ट्रंप मुहब्बत की निशानी ताजमहल देखने भी जायेगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस भी चौंकाना है तो दूसरी ओर बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी और यूपी पुलिस के जिम्मे होगा।
ताजमहल का दीदार करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को आगरा आने की योजना है लेकिन यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को एक बात से काफी परेशान कर रही है।
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ रुपए का लुटियंस जोन वाला बंगला अडानी समूह को मिला 400 करोड़ में
दरअसल मुहब्बत की निशानी ताजमहल के आसपास के इलाके में बंदरों का खूब आंतक देखने को मिलता है। ऐसे में इन बंदरों को वहां से हटाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बंदरों को काबू करने के लिए वहां पर लंगूरों की तैनाती की जा रही है। बताया जा रहा है जहां से ट्रंप गुजरेगे वहां के रूट पर पांच लंगूरों की तैनाती की जा रही है। इन लंगूरों पर बंदरों के उत्पाद रोकने की जिम्मेदारी होगी।