न्यूज डेस्क
राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक बार गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है। दरअसल, यहां के नागौर स्थित पांचौड़ी में चोरी के आरोप में दो दलित युवकों को इतनी भयावह सजा दी गई कि देखने वालों के भी होश फाख्ता हो गए। यह घटना 16 फरवरी की है।
बेरहमी का यह विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार पर जोरदार हमला किया है। बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से इस मामले को लेकर सवाल भी पूछे हैं। उधर, राहुल गांधी ने पूरी घटना को लेकर ट्वीट किया है।
राहुल ने लिखा है कि राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
श्रीमान @RahulGandhi जी, @priyankagandhi वाड्रा जी, ये भी दलित हैं, पर फर्क बस इतना है कि ये बर्बर अत्याचार आपकी हुकूमत में राजस्थान में हो रहा, इसीलिए इनका दर्द आपको नज़र नहीं आएगा, सहानुभूति का सियासी नाटक फैलाने के लिए तो आपको भाजपा शासित राज्य चाहिए, हद है इस ओछी सियासत की !! pic.twitter.com/xumXVz4QC7
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 20, 2020
हद है इस ओछी सियासत की
बता दें कि यूपी बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा था, ‘श्रीमान राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी वाड्रा जी, ये भी दलित हैं। बस फर्क इतना है कि ये बर्बर अत्याचार आपकी हुकूमत में राजस्थान में हो रहा है, इसीलिए इनका दर्द आपको नजर नहीं आएगा, सहानुभूति का सियासी नाटक फैलाने के लिए तो आपको बीजेपी शासित राज्य चाहिए, हद है इस ओछी सियासत की।’
In the horrific incident in Nagaur, immediate and effective action has been taken and seven accused have been arrested so far. Nobody will be spared. The culprits will be punished according to the law and we will ensure that the victims get justice.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2020
जैसे ही विपक्ष ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू किया आनन-फानन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले में सफाई दे दी। उन्होंने कहा, ‘नागौर में हुई भयावह घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कोई भी नहीं बच पाएगा। कानून के मुताबिक अपराधियों को सजा मिलेगी और हम इस बात के लिए आश्वस्त करेंगे कि पीड़ितों के साथ न्याय हो।
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, 16 फरवरी को वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक की सर्विस के लिए करणु गांव में एजेंसी में गया था। वहां कुछ लोगों ने उन पर चोरी का आरोप लगा दिया। जब युवकों ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे दोनों युवकों को एजेंसी के पीछे ले गए और वहां जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पेचकस पर पेट्रोल से गीला कपड़ा लपेटकर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया।