स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी राज को एक बार फिर जंगलराज बताया है। उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की बीजेपी सरकार की तुलना हिटलर के शासन से कर डाली है। उन्होंने सूबे में सिलसिलेवार हो रही वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि होली से पहले ही सत्ता संरक्षित अपराधी खून की होली खेलने में लग गए हैं। कानून व्यवस्था संभालना भाजपा सरकार के बस में नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें : उमर-महबूबा के बाद अब फैसल पर लगा पीएसए
उन्होंने एक बयान जारी करके कहा कि भाजपा सरकार हिटलर के मंत्री गोएबल्स के रास्ते पर चल रही है। अखिलेश के अनुसार मौजूदा सरकार झूठ को सच बनाने का नाटक कर रही है। इसके साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अभिभाशण में भी कानून का राज स्थापित करने का कपोल कल्पित दावा करने में भाजपा सरकार को जरा भी संकोच नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें :उद्धव का फैसला, एक मई से शुरु होगी एनपीआर प्रक्रिया
हकीकत में भाजपा सरकार के जंगलराज में अपराधी मनमानी कर रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है। ऐसे में अखिलेश ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सरकार के झूठे दावा पर एक्शन लेने के लिए गुहार लगायी है।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने योगी के गढ़ में हुए गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर में सिपाहियों द्वारा एक युवती को धमकाकर गैंगरेप की घटना घटी और बुलंदशहर में एक छात्रा को अगुवाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
यह भी पढ़ें : राजनैतिक पार्टियों की बेशर्मी पर सुप्रीम कोर्ट का चाबुक
अखिलेश यही नहीं रूके उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से घटित घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि सहजनवां में एक शिक्षिका के साथ रेप हुआ। मेरठ में एमबीए की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म से कु्रद्ध छात्रों ने आईजी को घेरा।
अयोध्या में एक नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसका वीडियो वायरल होने पर लड़की ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। इन घटनाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में बेटियां असुरक्षित हैं, यहां न पुलिस है, न प्रशासन और न ही सरकार।
यह भी पढ़ें :तो क्या बिहार चुनाव के लिए पार्टी की छवि सुधारी जा रही है
उन्होंने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कानपुर में भाजपा कार्यकताओं ने पुलिस से मिलकर दलितों पर लाठी, डंडे व हथियारों से लैस होकर हमला किया। उनके घरों में आग लगा दी गई। इस पूरी घटना में 31 दलित घायल हुए। कुल मिलाकर अखिलेश के इस ताजा हमले से योगी सरकार की मुश्किले बढ़ सकती है। हालांकि अभी तक योगी ने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया है।