न्यूज डेस्क
यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे सरकार के दावे लगातार फ़ैल होते जा रहे हैं। प्रशासन महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। ताजा मामला यूपी के मेरठ का है जहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एमबीए की पढाई कर रही एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ से गढ़ मुक्तेश्वर जाते समय छात्रा को लिफ्ट देने के नाम पर अपहरण किया गया। इसके बाद कार चार सवार लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गंभीर हालत में छात्रा को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में हापुड़ में गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा गढ़ मुक्तेश्वर की रहने वाली है। बीते गुरुवार को वह मेरठ से अपने घर लौट रही थी। इस बीच उसकी बस खराब हो गई, जिसके बाद लिफ्ट देने के बहाने कुछ छात्रों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद इन्होंने छात्रा को बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में ले जाकर गैंगरेप किया। यही नहीं इस दौरान छात्रा की जमकर पिटाई भी की गई।
उधर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस के सहारे उसका पता लगाया। छात्रा स्याना थाना क्षेत्र में एक गांव के पास बेहोशी की हालत में पाई गई। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चेहरे पर रोड से किया हमला
वहीँ इस मामले में आईजी मेरठ प्रवीण कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। शुरुआती पूछताछ में इस बात का पता चला है कि छात्रा आरोपियों को जानती थी, इसीलिए वह उनके साथ गई। यही नहीं छात्रा के चेहरे पर रॉड से हमला किए जाने की बात भी सामने आई है।