स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आकाश वशिष्ठ (141) और निखिल गंगटा (102) के शतकीय प्रहार के बाद वैभव अरोड़ा की घातक गेंदबाजी के सहारे हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए-बी मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान मेजबान उत्तर प्रदेश को हार के मुहाने की ओर ढकेल दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर पहली पारी में 101 रनो की अहम बढ़त लेने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में यूपी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है।
दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट के 182 रन से आगे खेलते हुए हिमाचल ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 433 रन के स्कोर पर अपनी पारी समाप्त कर दी।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
इसके साथ ही दूसरी पारी में यूपी के चार विकेट 77 रनों के स्कोर पर गिर गए है। ऐसे में उसके ऊपर हार का संकट मंडर रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अनुभवी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।
कल के नाबाद आकाश का बल्ला ने मैच के तीसरे दिन यूपी के गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया। आकाश वशिष्ठ (141) रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 243 गेंद खेल कर 15 चौके और एक छक्का जड़ा।
कप्तान अंकित कलसी (23) दूसरी पारी में नाकाम रहे। उन्हें अंकित राजपूत ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया लेकिन इसके बाद आकाश वशिष्ठ और निखिल गंगटा (102) ने यूपी के गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और विकेटों के लिए तरसाया रखा।
यह भी पढ़ें : अब ऐसे चुने जाएंगे TEAM में खिलाड़ी
दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 133 रन की मजबूत साझेदारी कर यूपी को मैच से बाहर कर दिया। निखिल ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके भी लगाये। हालांकि इन दोनों की पारी के बदौलत हिमाचल प्रदेश ने दूसरी पारी सात विकेट पर 433 रन का बड़ा स्कोर बनारक यूपी पर शिकंजा कस दिया है।
दूसरी पारी में कुल 534 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी खराब रही और उसका पहला विकेट 51 रन के स्कोर पर ही गिर गया था। इसके बाद हिमाचल ने दिन के अंतिम सत्र में यूपी को एक नहीं दिन और झटके देकर हार के कगार पर पहुंचा डाला है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
अंतिम सत्र में वैभव ने तीन विकेट झटके। मेजबान टीम के टाप ऑर्डर पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों के सामने फेल हो गया है। अब देखना होगा यूपी मैच के चौथे दिन अपनी हार को टाल पाता है या नहीं। यूपी की तरफ से अक्शदीप नाथ (0), मोहम्मद सैफ (एक), समीर रिजवी (13) और अलमस शौकत 20 रन का योगदान दे सके।