न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, इसी के साथ अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे। केजरीवाल सुबह 11 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ले सकते हैं।
इस बीच खुशी के मौके पर दिल्ली की महरौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर देर रात अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस हमले में AAP के एक कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।
Naresh Yadav, AAP MLA: The incident is really unfortunate. I don’t know the reason behind the attack but it happened all of a sudden. Around 4 rounds were fired. The vehicle I was in was attacked. I am sure if Police inquires properly they will be able to identify the assailant. https://t.co/M5mpJm7ljp pic.twitter.com/kzwbql6lmP
— ANI (@ANI) February 11, 2020
बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त हुआ जब नरेश यादव चुनाव के नतीजे आने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे। इस हमले में बाल-बाल बचे नरेश यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण क्या है मुझे नहीं पता, लेकिन यह अचानक हुआ था।
उन्होंने कहा कि करीब चार राउंड फायर किए गए, जिस वाहन में हम बैठे हुए थे, उस पर हमला किया गया। मुझे यकीन है अगर पुलिस सही तरीके से जांच करेगी तो हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
मेहरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 11, 2020
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि महरौली से विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला हुआ है। इस हमले में जिस समर्थक की मौत हुई है उसका नाम अशोक मान है। संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या। ये है दिल्ली में कानून का राज। नरेश यादव मंदिर से दर्शन कर के लौट रहे थे।’
दिल्ली पुलिस ने फायरिंग में एक शख्स की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिज चौक के पास से AAP विधायक नरेश यादव का काफिला गुजर रहा था। उसी वक्त कुछ अज्ञात हमलावरों ने काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना में गोली लगने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल कार्यकर्ता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।
Delhi Police: The accused and the deceased had an old personal dispute. The accused’s nephew had received bullet injuries in 2019 after he was shot at. The accused suspected the deceased to be behind the 2019 incident. He had also threatened the deceased 15 days back. https://t.co/VrLZaqnmsP
— ANI (@ANI) February 12, 2020
पुलिस ने बताया, ‘आरोपी और मृतक का पुराना व्यक्तिगत विवाद था। 2019 में आरोपी के भतीजे को गोली मारी गई थी। आरोपी को शक है कि 2019 की घटना के पीछे मृतक का हाथ था। उसने मृतक को 15 दिन पहले धमकी भी दी थी।’
बता दें कि महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नरेश यादव ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को आए परिणाम में नरेश यादव ने बीजेपी की उम्मीदवार कुलुम खत्री को 1861 वोटों से हरा दिया। इससे पहले वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नरेश यादव को 1651 मतों से जीत मिली थी।