न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर साल होता है। इस बार प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली है। ऑनलाइन आवेदन 12 फरवरी से प्रारम्भ होगा। इसका आवेदन 6 मार्च तक होगा। अभ्यर्थी 11 मार्च तक फीस जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: प्रचंड जीत पर केजरीवाल बोले-दिल्ली ने नई राजनीति को जन्म दिया
यूपी बीएड इंट्रेस में सामान्य/ ओबीसी के लिये 1500, वहीं एससी/ एसटी के लिए 750 रुपये फीस देनी होगी। लेट फीस समान्य/ ओबीसी के लिए 500 रुपये, वहीं एससी/ एसटी अभ्यर्थी के लिए 250 रुपये देने होगे।
परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी गई है। 8 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा प्रदेश के 15 शहरों में 2 पालियों में आयोजित होगी। नकल से निपटने के लिए भी विस्तृत तैयारी की गई है। परीक्षा केंद्रों और काउंसिलिंग सेंटर में सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जाएगी।
परीक्षा संपन्न होने के बाद परिणाम 11 मई तक आएंगे। इसके बाद 1 जून से काउंसिलिंग शुरू होगी। कार्यक्रम के अनुसार 1 जुलाई से सत्र शुरू होगा। सत्र में 10 जुलाई तक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से वन डे में फिसड्डी साबित हुई TEAM INDIA