न्यूज़ डेस्क
बांग्लादेश की टीम ने रविवार को खेले जा रहे अंडर 19 विश्वकप के फाइनल मैच में भारत को हरा दिया। बांग्लादेश ने पहली बार अंडर 19 विश्वकप जीता है। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच शुरू हुई तनातनी अंत तक जारी रही। मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।
इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपने खिलाड़ियों की इस हरकत पर माफी मांगी। बताया जा रहा है कि आईसीसी (ICC) ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। दरअसल, फाइनल मुकाबला जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ धक्का-मुक्की के साथ गाली गलौज भी की।
कैमरे के सामने भी की अभद्र टिप्पणी
यही नहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही आक्रमकता दिखा रहे थे। हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाज को वो कुछ ना कुछ लगातार कह रहे थे। जीत के करीब पहुंचने के बाद खिलाडी इस्लाम को कैमरे के सामने टिप्पणी करते हुए भी देखा गया।
Amazing 🙌 https://t.co/3GUdvjSN0G
— ICC (@ICC) February 9, 2020
कप्तान ने मांगी माफ़ी
अपनी टीम के खिलड़ियों द्वारा ज्यादा आक्रमकता दिखाने पर अफसोस जताते हुए बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। ‘हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे।
मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा।’ अकबर ने कहा, ‘यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।’ यह बात उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं।
फाइनल में हारी इंडिया
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के अंतिम ओवरों में बारिश की वजह से बांग्लादेश को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला। इसे उसने 42.1 ओवर में हासिल कर लिया।