न्यूज डेस्क
देश में इन दिनों मंदी का दौर जारी है लेकिन बीजेपी के नेताओं को नहीं लगता की देश में मंदी है। इस लिए आये दिन अजीबोगरीब बयां दिया करते हैं। उत्तर प्रदेश के बालिया से बीजेपी सांसद और भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश में अगर मंदी होती तो लोग कुर्ता और धोती पहनकर यहां आते।
बीजेपी सांसद ने कहा कि, ‘मंदी को लेकर दिल्ली और दुनिया में चर्चाएं हैं। अगर कोई मंदी थी, तो हम यहां ‘कुर्ता’ और ‘धोती’ पहनकर आते, कोट और जैकेट पहनकर नहीं। अगर मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट और पजामा नहीं खरीदते।’
BJP MP Virendra Singh Mast in Ballia: There have been discussions in Delhi & the world, about a recession. If there was any recession, we would have come here wearing ‘kurta’ & ‘dhoti’, not coats & jackets. If there was a recession we wouldn’t have bought clothes, pants& pajamas. pic.twitter.com/5JdVPa9wRL
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2020
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत गांवों का देश है, न कि सिर्फ मेट्रोपोलिटन सिटी का। ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि यह देश 6.5 लाख गांवों का देश है, न कि केवल दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों का। महात्मा गांधी, डॉ हेडगेवार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जय प्रकाश नारायण जैसे लोगों ने ग्रामीणों पर विश्वास जताया और तभी देश को आजादी मिली।’
गौरतलब है कि पिछले साल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मंदी पर बयान विवादों में रह चूका है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं और करोड़ों कमा रही है। जब देश में एक दिन में ही तीन फिल्में मिलकर 120 करोड़ रुपए कमा रही हों तो आप कैसे कह सकते हैं कि देश में मंदी है।