सुयश
आज कल वैलेंटाइन डे की चर्चा जोरों पर है बात करें तो तकरीबन एक हफ़्ते चलने वाले इस प्यार के फ़ेस्टिवल के लिये रोजाना नये नये प्लान युवा सेट कर रहे है आइए अब ले चलते है इसके दूसरे पहलू में क्योंकि जो दिखता है ना जनाब होता नहीं है देखिये इस रिपोर्ट में कितना परवान चढ़ता है इश्क़ आज के ज़माने में……
हाल में ही दिल्ली में एक सर्वे किया गया है जिसमें ये बात निकल कर सामने आयी है कि जो युवा प्यार के चक्कर में अपने कैरियर को प्राथमिकता नहीं देते है उन्हें बाद में हासिल होता है ठेंगा…. ये हम नहीं कह रहे है ये सर्वे कह रहा है और हा जनाब एक और मज़ेदार बात सामने आई है…..आज कल का मेट्रो सिटीज का पढ़ा लिखा युवा प्राथमिकता देता है कैरियर को इसके बाद प्यार को…
दिल टूटने पर देवदास नहीं बनते युवा, ब्रेकअप के बाद करते है एन्जॉय
राजधानी दिल्ली में किये गए इस सर्वे में यह बात निकल कर सामने आई कि आज कल के युवा प्यार तो करते है लेकिन ब्रेकअप के बाद पंकज उदास के गाने नहीं सुनते है बल्कि ब्रेकअप होने के बाद बाकायदा पार्टी रखी जाती है जिसमें होता है एन्जॉय और आगे कैरियर में फ़ोकस करने की क़सम खायी जाती है। आज के युवाओं का मानना है कि प्यार जिंदगी में ज़रूरी है लेकिन कैरियर के बाद।
(यह लेख पत्रकारिता की पढाई कर रहे छात्र ने जुबिली पोस्ट से साझा किया है, जिसे यहां प्रकाशित किया गया है)
यह भी पढ़ें : 19 फरवरी को राम मंदिर निर्माण की तारीख का हो सकता है ऐलान
यह भी पढ़ें : अब बाजार से गायब हो जाएगा 2000 का नोट!