जुबिली न्यूज़ डेस्क
अयोध्या ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में होगी। ट्रस्ट की पहली बैठक में 2 अन्य वरिष्ठ सदस्यों का चुनाव होगा। साथ ही इस बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख़ का ऐलान किया जा सकता है। ट्रस्ट की पहली बैठक में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष चयन पर भी चर्चा होगी।
बता दें कि ट्रस्ट के गठन के बाद पहली बैठक को लेकर सभी में उत्सुकता थी। दो दिनों से चर्चा हो रही थी कि पहली बैठक प्रयागराज या फिर नई दिल्ली में हो सकती है। प्रयागराज से स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को ट्रस्ट में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : दलित वोट साधने में लगी प्रियंका गांधी करेंगी सीर गोवर्धनपुर के दर्शन
शनिवार (8 फरवरी) को उनके शिविर में बैठक दिल्ली में होने की चर्चा रही। हालांकि इस बारे में पूछने पर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कोई टिप्पणी नहीं की।
इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित हुए राम मंदिर ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास का नाम शामिल न होने पर उठे विरोध के बीच डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई। श्री राम जन्मभूमि न्यास का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने महंत नृत्य गोपाल दास का नाम कुछ कानूनी और तकनीकी कारणों से ट्रस्टियों की सूची में न होने का हवाला देते हुए आश्वासन दिया कि आगे उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास के शिष्य अजय शास्त्री ने इस बात की पुष्टि की है कि गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (6 फरवरी) को महंत गोपाल दास से वार्ता की थी।
यह भी पढ़ें : अब बाजार से गायब हो जाएगा 2000 का नोट!