स्पेशल डेस्क
ऑकलैंड। मार्टिन गुप्तिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे वन डे मुकाबले में भारत को 22 रन से पराजित की तीन मैचों की वन डे सीरीज में 2-0 अहम बढ़त हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
350वीं जीत के साथ सीरीज भी न्यूजीलैंड के नाम हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर आठ विकेट पर 273 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में 251 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड की तरफ से गुप्तिल के 79 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 79 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर पहले वन डे में शतक जडऩे वाले रॉस टेलर एक बार फिर रंग में नजर आये और उन्होंने 74 गेंदों में छह चौके और दो छक्के के सहारे 73 की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू से संघर्ष करती नजर आई और उसके पांच विकेट केवल 95 रन पर गिर गए। श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में सात चौके और एक छक्के के सहारे 52 रन बनाकर अपनी टीम को थोड़ी राहत दी लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर साबित हुआ।
भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने 45, पृथ्वी शॉ ने 24, शार्दुल ठाकुर ने 18, कप्तान विराट कोहली ने 15, केदार जाधव ने नौ, लोकेश राहुल ने चार और मयंक अग्रवाल ने तीन रन का योगदान दिया। कीवियों की तरफ से टिम साउदी ,काइल जैमीसन,कॉलिन डी ग्रैंडहोम,हैमिश बेनेट ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि जेम्स नीशम ने एक विकेट लिए।