न्यूज़ डेस्क
रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से लगातार निर्दोषों की जान जा रही है। हर दिन झोलाछाप डॉक्टर व बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होमों के द्वारा इलाज से उनकी मौत हो रही है।
ताजा मामला महाराजगंज में उस समय देखने को मिला जब रात में हालत बिगड़ने पर राम दुलारे को उसके परिजन डी.आर. सर्जिकल अस्पताल ले गए तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हुई है।
ये भी पढ़े: एक दिन के मुख्यमंत्री केमेरिख को मिलेगा 74 लाख रुपये
ये भी पढ़े: Defense Expo: 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर : योगी
नाराज़ परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजन को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माने तो आज महापतगंज बावन बुजुर्ग बल्ला के निवासी राम दुलारे को जब इलाज के लिए डी.आर. सर्जिकल अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र का आरोप है कि रात में तबियत बिगड़ने पर इलाज़ के लिए डी.आर. सर्जिकल अस्पताल भर्ती कराये थे।
डॉक्टरों इन्हें गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी उनकी मौत हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बतया कि मामला संज्ञान में आया है। नर्सिंग होम की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने उनके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: निर्भया गैंगरेप केस : नया डेथ वारंट नहीं होगा जारी