Monday - 28 October 2024 - 7:15 AM

पुलिस के खुलासे से आप आगबबूला, कपिल के भाई बोले- AAP से वास्ता नहीं

न्‍यूज डेस्‍क

दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल बैंसला पर पुलिस के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी (आप) आगबबूला हो गई है और इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने वाली है। आप ने इसे गंदी साजिश बताया है और कहा कि बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में हवाई फायरिंग करने वाले कपिल बैंसला को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि कपिल और उसके पिता गजे सिंह करीब एक साल पहले AAP में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने कपिल की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें वह कथित तौर पर AAP नेताओं के साथ दिख रहा है।

डीसीपी (क्राइम) राजेश देव ने बताया कि इसका खुलासा कपिल के मोबाइल फोन से डिलीट किए गए फोटोग्राफ रिकवर करने से हुआ है। वह और उसके पिता एक साल पहले जब ‘आप’ में शामिल हुए थे, वो फोटो भी मिल गए हैं।

स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की जांच में सामने आया कि कपिल अपने दोस्त सार्थक के साथ बाइक से शनिवार को शाहीन बाग पहुंचा था। दोस्त को बाइक और मोबाइल फोन सौंप दिया और फिर दो राउंड गोली चला दी। पुलिस ने इसे मौके पर ही दबोचकर तमंचा बरामद कर लिया था।

बीजेपी ने कहा कि आप के खेल का भंडाफोड़ हो चुका है और 8 तारीख को दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि AAP बेनकाब हो चुकी है। देश चुनाव से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।

उधर, दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कपिल गुर्जर को AAP का सहयोगी बताया। इस घमासान के बीच कपिल गुर्जर के पिता, भाई और बहन सामने आए हैं। कपिल के पिता गजे सिंह, भाई और बहन का कहना है कि आम आदमी पार्टी कभी ज्वॉइन नहीं की, सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं के आने पर उनका सम्मान किया।

दिल्ली पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपराध में जो शामिल है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कीजिए। बीजेपी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है। AAP ने कहा कि पहले हमें देखने दें कि फायरिंग करने वाला और उनके पिता हमारी पार्टी में हैं या पहले कभी थे या अब किसी और दल में तो नहीं हैं।

संजय सिंह ने कहा कि हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के DCP, क्राइम ब्रांच से करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर किसकी इजाजत से उन्होंने हमारी पार्टी का नाम लिया है और किस आधार पर। यह बीजेपी की गंदी चाल है।

इस बीच आम आदमी पार्टी भले ही कपिल बैंसला से रिश्ता होने से इनकार कर रही है, लेकिन कोंडली से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।

असल में, कोंडली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट से पोल खुल गई। कुलदीप ने कपिल बैंसला के पिता का पार्टी से जुड़ने वाला ट्वीट 4 मई 2019 को किया था। कुलदीप कुमार ने अपने ट्वीट में कपिल बैंसला के पिता गजे सिंह के पार्टी से जुड़ने का जिक्र किया था।

उस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आतिशी की मौजूदगी की तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है। हालांकि इस मामले पर विवाद उठने के बाद इस ट्विट को डिलीट कर दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया में इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। हालांकि अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि ये फोटो सही है या इसे एडिट करके बनाया गया है लेकिन दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में लग गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com