Wednesday - 30 October 2024 - 5:11 AM

भारत से मलेशिया को मिले जख्म पर मरहम लगायेगा पाकिस्तान

न्यूज डेस्क

पिछले दिनों मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी जिसके चलते भारत ने उससे पाम ऑयल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसकी वजह से मलेशिया को काफी नुकसान हो रहा है। फिलहाल अब मलेशिया की मदद के लिए पाकिस्तान सामने आया है।

अब कश्मीर मसले पर पाक के सुर में सुर मिलाने वाले मलेशिया को लेकर इमरान ने कहा है कि भारत ने जो पाबंदी लगाई है, उसके बदले में हम जितना हो सकेगा, उतना पाम ऑयल खरीदेंगे।

मलेशिया दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 4 जनवरी को कहा कि मलेशिया से ज्यादा से ज्यादा पाम ऑयल पाकिस्तान खरीदने की कोशिश करेगा। इमरान ने कहा कि पाम ऑइल के सबसे बड़े आयातक भारत की ओर से पाबंदियों के चलते मलेशिया को हो रहे नुकसान की हम भरपाई करेंगे।

मलेशिया के पीएम महाथिर मोहम्मद ने इमरान खान के साथ साझा प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हमने उनसे पाम ऑयल को लेकर बात की है और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा खरीद का भरोसा दिलाया है। इस पर पाक पीएम ने कहा कि हां यह सही है कि हमने भारत की ओर से लगाई गई पाबंदियों को समझा है। इससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए पाकिस्तान हरसंभव कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें :  बजट को लेकर मोदी ने कहा-दुनिया में जो हालात हैं…

यह भी पढ़ें :   ‘बांग्लादेशी निकलो नहीं तो मनसे स्टाइल में बाहर किए जाओगे’

हालांकि इस मौके पर मलेशिया के 94 वर्षीय पीएम मथाहिर ने कश्मीर के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान कान ने कहा कि हम मलेशिया के पीएम का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने अन्याय के खिलाफ बोला। मैं पाकिस्तान की ओर से उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं।

पाक पीएम इमरान की ओर से भारत के बदले में मलेशिया से पाम ऑयल खरीद करने का दावा खोखला नजर आता है। मलेशियाई पाम ऑयल काउसिंल के मुताबिक बीते साल भारत ने 4.4 मिलियन टन पाम ऑयल का आयात किया था, जबकि पाकिस्तान ने महज 1.1 मिलियन टन का ही आयात किया था। साफ है कि भारत के मुकाबले सिर्फ एक चौथाई आयात करने वाले पाकिस्तान के लिए मलेशिया के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा।

इस बीच मलेशिया के पीएम मथाहिर मोहम्मद ने यह भी कहा है कि भारत के साथ यह विवाद अस्थायी है और जल्दी ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  संसद में गृह मंत्रालय की सफाई, कहा-देशव्यापी एनआरसी लाने…

यह भी पढ़ें : आप का घोषणापत्र जारी, हर परिवार को समृद्ध बनाना प्राथमिकता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com