न्यूज़ डेस्क
न्यूज़ीलैण्ड के दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई टीम में इस बार काफी समय से बाहर रहे प्रथ्वी शॉ की वापसी हुई है। साथ ही इशांत शर्मा का भी फिटनेस टेस्ट पास कर लेने की शर्त पर टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि भारत और न्यू ज़ीलैण्ड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसमें पहला मुकाबला पहले मुकाबला 21 से 25 फरवरी तर वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से चार मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने टी-20 के सभी मैच जीतकर 5-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
बीसीसीआई द्वारा तय की गई टीम की कप्तानी विराट कोहली को दी गई है जबकि अजिंक्य रहाणे को उप कप्तान बनाया गया है। चोट के चलते भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं। उनके साथ के एल राहुल को भी टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है। वहीं टी20 सीरीज में शामिल किए गए नवदीप सैनी को भी टीम में जगह दी गई हैं।
ये होंगे ओपनर बल्लेबाज
टीम में मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के बतौर ओपनर शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है जिन्हें पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान एड़ी में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने एनसीए में समय बिताकर अपनी फिटनेस पर काम किया। हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया है कि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
इन खिलाडियों को मिली टेस्ट सीरीज में जगह
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा