स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) के जोरदार शतक की बदौलत गत चैंपियन भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में दस विकेट से धूल चटाकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) और दिव्यांश सक्सेना (नाबाद 59) ने मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 176 रन साझेदारी कर भारत को जीत की राह दिखा डाली।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारत की टीम ने 35.2 ओवर में बिना कोई नुकसान के 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया है। इसके साथ भारत अब खिताब से एक कदम दूर है।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में महज 172 रन बनाकर ढेर हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोक दिया है।
भारत की तरफ से सुशांत मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये जबकि कार्तिक त्यागी, रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। यशस्वी जयसवाल और अथर्व अंकोलेकर के खाते में एक-एक विकेट आए।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहैल नजीर ने 62 जबकि हैदर अली ने 56 रनों का योगदान दिया। इन दोनों को छोड़ अन्य बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं कर सके। बता दें कि दोनों देशों के बीच में तनाव इस समय चरम पर है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
- सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीमें
- 1. भारत 7 बार (2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020)
- 2. ऑस्ट्रेलिया 5 बार (1988, 2002, 2010, 2012, 2018)
- 3. पाकिस्तान 5 बार (1988, 2004, 2006, 2010, 2014)
- 4. दक्षिण अफ्रीका 3 बार (2002, 2008, 2014)
अंडर-19 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर
- पहले मुकाबले में श्रीलंका को 90 रन से धूल चटायी
- इसके बाद उसने जापान को दस विकेट से रौंदा
- तीसरे मुकाबले में कीवियों को 44 रन से पछाड़ा
- क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया
पाकिस्तान के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उसने ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी टीमों को हराया जबकि बांग्लादेश से उसका एक मुकाबला बेनजीता रहा था।
भारतीय टीम ने अब तक चार बार विश्व कप जीता है। मोहम्मद कैफ से लेकर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया है।
ऐसे में भारत की नजर एक बार फिर पांचवें खिताब पर है। विश्व कप में एक बार फिर दोनों के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक नौ बार भिड़त हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
भारत ने चार बार पाक को धूल चटायी है जबकि पाक ने पांच बार भारत को हराया है। रोचक बात यह है कि पिछले तीन WORLD कप मुकाबलों में टीम इंडिया पाक पर भारी पड़ी है।
अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाये तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं। यशस्वी जायसवाल ने 4 मैचों में 103.50 की औसत से 207 रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई चार मैचों में 11 विकेट चटकाये हैं।
भारत अंडर 19: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्धेश वीर।
पाकिस्तान अंडर 19: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बंगलजइ, आरिश अली खान, फहाद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शहजाद, कासिम अकरम, ताहिर हुसैन।