जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। उनके बयानों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। आम आदमी पार्टी की ओर से योगी के प्रचार पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग भी की गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने सूबे के मुखिया पर तंज कसते हुए बांदा जनपद की खबर लेने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : सीएए व एनआरसी पर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
बता दें कि, हिमांशु तिवारी नाम के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि, बांदा में घर के बगल में बिजली का खंभा लगा हुआ है। तारों के खिंचाव से खंभा मकान की रेलिंग से टिक गया है। चार महीने से Exn बांदा को बता रहा हूं। आज वह बोले कि जाइए @ptshrikant मंत्री से पूछिए किस तरह काम होगा। यह बुरा संकेत है मंत्रालय के लिए।
बांदा में घर के बगल में बिजली का खंभा लगा हुआ है। तारों के खिंचाव से खंभा मकान की रेलिंग से टिक गया है। चार महीने से Exn बांदा को बता रहा हूं। आज वह बोले कि जाइए @ptshrikant मंत्री से पूछिए किस तरह काम होगा। यह बुरा संकेत है मंत्रालय के लिए। pic.twitter.com/mtZy0jMqU6
— हिमांशु तिवारी (@NbtAatmiya) February 3, 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, बांदा की सच्चाई को देखिए,चार महीने से एक्सईएन बांदा कैसा बर्ताव कर रहे हैं। विद्युत कार्यों पर अपना पीठ थपथपाने वाली प्रदेश सरकार व विभागीय मंत्री को सरकार क़े अधिकारी ही ठेंगा दिखा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी(प्रचार मंत्री) दिल्ली से फुर्सत मिल गई हो तो बांदा की ख़बर भी लें लेते।
बांदा की सच्चाई को देखिए,चार महीने से एक्सईएन बांदा कैसा बर्ताव कर रहे हैं। विद्युत कार्यों पर अपना पीठ थपथपाने वाली प्रदेश सरकार व विभागीय मंत्री को सरकार क़े अधिकारी ही ठेंगा दिखा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी(प्रचार मंत्री) दिल्ली से फुर्सत मिल गई हो तो बांदा की ख़बर भी लें लेते। https://t.co/F00B0QOI0B
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) February 3, 2020
यह भी पढ़ें : Delhi Election: तो क्या योगी की बिरयानी से लगेगी नैया पार