स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के स्टार ऑल-राउण्डर हार्दिक पांड्या की फिटनेस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं है। इस कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए है।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ : सुपर ओवर में TEAM INDIA फिर बनी किंग
इतना ही नहीं चोट के चलते भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारत की ए टीम से भी बाहर हो गए है। बता दें कि इससे पहले फिट नहीं होने की वजह से हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वन-डे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें : तो सुलेमानी की हत्या का तालिबान ने ले लिया बदला !
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने के आखिरी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा था कि हार्दिक की फिटनेस ऐसी भी नहीं है कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेल पाएं।
यह भी पढ़ें : योगी को खुश करने लिए गाय-बैल पकड़वाने का फरमान लेकिन अब यू-टर्न
उन्होंने कहा था कि हार्दिक अभी घरेलू क्रिकेट के लिए भी फिट नहीं हैं। उधर न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में भारत ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और टी-20 सीरीज में 4-0 की अहम बढ़त बना रखी है। भारत को इसके बाद तीन वन डे मुकाबले खेलने हैं। वन डे के बाद टेस्ट क्रिकेट में दम-खम दिखाना होगा।