स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो एकाएक सुर्खियों में आ गया है। इतना ही नहीं इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो पुलिस ड्रिल का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े: IND vs NZ : सुपर ओवर में TEAM INDIA फिर बनी किंग
जहां पर एक पुलिस ड्रिल के दौरान एक लंगूर ने पुलिसवाले को जोरदार लात मारी है। इस लंगूर ने लात इतनी जोर से मारी है कि पुलिसवाले गिरते-गिरते बचा है।
This is how exactly your Ustad ( drill instructor ) wants to act, when you don't do good drill 🤣🤣 pic.twitter.com/BMAhajA4bp
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) January 30, 2020
इस वीडियो को आईपीएस पंकज नैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसपर मजेदार प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े: केजरीवाल की PAK को दो टूक, बोले-मोदी जी मेरे PM हैं
उन्होंने वीडियो शेयर करके एक कैप्शन भी लिखा है और कहा है कि ठीक इसी तरह आपका ड्रिल इंस्ट्रक्टर करना चाहता, जब आप अच्छे से ड्रिल न करें।
ये भी पढ़े: सर्वे से मिल गया इशारा, टैक्स स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव!
इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की। इस वीडियो को खूब लाइक मिल रहे हैं और लोग वीडियो को शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं।