स्पेशल डेस्क
वेलिंगटन। भारत ने न्यूजीलैंड को चौथे टी-20 मुकाबले में लगातार दूसरी बार सुपर ओवर में पराजित पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 की अहम बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने इतने ही ओवर में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें : तो सुलेमानी की हत्या का तालिबान ने ले लिया बदला !
इसके बाद मैच टाई हो गया लेकिन सुपर ओवर में भारत ने एक बार फिर बाजी मार ली। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 13 रन बनाए। इस तरह से भारत को जीत के लिए 14 रनों का लक्ष्य मिला।
यह भी पढ़ें : योगी को खुश करने लिए गाय-बैल पकड़वाने का फरमान लेकिन अब यू-टर्न
इसके बाद केएल राहुल व विराट ने टिम सउदी के ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि केएल राहुल इस ओवर में आउट हो गए थे लेकिन विराट ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।
India win!
KL Rahul and Virat Kohli ensure yet more heartbreak for New Zealand.#NZvIND pic.twitter.com/Tedlk5Niak
— ICC (@ICC) January 31, 2020
सुपर ओवर का रोमांच
- पहली गेंद – टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 6 रन बने
- दूसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 4 रन बने
- तीसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट
- चौथी गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 2 रन बने
- पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 4 रन बने
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन
- पहली गेंद – बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने
- दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा
- तीसरी गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने
- चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट आउट
- पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने
- छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 1 रन बने
इससे पहले मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 165 रन बनाए। भारत की तरफ से मनीष पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन ही अहम पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 26 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर ने 20 रन ही अहम पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए।
An enterprising fifty from Manish Pandey helps India post 165/8 after early wickets.
Can New Zealand chase this down?#NZvIND pic.twitter.com/xnQ6vmcyVA
— ICC (@ICC) January 31, 2020