न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद एक बार फिर लोग तापसी की एक्टिंग की काफी तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। तापसी के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लास्ट करने वाली हैं।
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि महिला के पति ने उसे भरी महफिल में थप्पड़ मारा है। लेकिन लोगों के लिए ये समझ पाना बहुत मुश्किल है कि सिर्फ एक थप्पड़ के चलते वह शादी तोड़ने का इतना बड़ा फैसला कैसे ले सकती है। लड़की के इस फैसले पर उसके परिवार के लोग भी सोचने के लिए कहता है।
इस फिल्म का निर्देशन ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है।
वहीं, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद तापसी पन्नू की एक्टिंग को लेकर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तापसी की ये फिल्म समाज की सोच को तगड़ा थप्पड़ लगाने वाली है। पावरफुल सब्जेक्ट। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेलर बहुत शानदार है। तापसी मैम आप सुपर हैं। थप्पड़ ब्लास्ट करने वाला है।
Haan bas EK THAPPAD ….. par nahi maar sakta !#Thappad#ThappadTrailer https://t.co/UhkJ84pTlP@anubhavsinha @itsBhushanKumar @pavailkgulati @deespeak @GeetikaVidya
— taapsee pannu (@taapsee) January 31, 2020
ये भी पढ़े : फिल्म ‘मैदान’ में अजय का पहला लुक हुआ वायरल
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- तापसी आप ब्रिलियंट हो। हर बार आप हमें सरप्राइज करती हो। मुल्क और पिंक जैसी फिल्मों के बाद थप्पड़ शानदार है। हार्ड हिटिंग, पावरफुल, सुपर जैसे कमेंट ट्रेलर को मिल रहे हैं।
Haan bas EK THAPPAD ….. par nahi maar sakta !#Thappad#ThappadTrailer https://t.co/UhkJ84pTlP@anubhavsinha @itsBhushanKumar @pavailkgulati @deespeak @GeetikaVidya
— taapsee pannu (@taapsee) January 31, 2020