न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हितेश अवस्थी के नाम पर मुहर लगा दी है। ताजपोशी के लिए सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग की औपचारिकता पूरी होने का इंतजार है।
1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं और फिलहाल वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं। वह जून 2021 में रिटायर होंगे।
गौरतलब है कि नए पुलिस महानिदेशक के लिए हितेश चंद्र अवस्थी के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे तेज तर्रार आईपीएस अरुण कुमार, 1987 बैच के आईपीएस अफसर राजेंद्र पाल सिंह, 1988 बैच के आरके विश्वकर्मा और 1988 बैच के आईपीएस डीजी जेल आनंद कुमार का नाम चर्चा में है। लेकिन सूत्रो की माने तो सीएम योगी पहली पसंद हितेश चंद्र अवस्थी ही हैं।
बता दें कि उतर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट के दिन डीजीपी ओपी सिंह को शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई देने की तैयारी है। डीजीपी ओपी सिंह को 64 साल पुरानी डॉज विंटेज कार में बिठाकर विदाई दी जाएगी।