न्यूज डेस्क
दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग की घटना को लेकर एक तरफ जहां सड़क पर बैठ कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?
जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 31, 2020
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?’
बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। अभी तक चुनाव प्रचार से दूर प्रियंका ने पीएम मोदी पर हमला कर दिल्ली के चुनावी मैदान में खुद गई हैं।