न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली में पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने सुबह सड़क को खुलवा दिया। जामिया और आसपास के ये लोग गुरुवार रात से सड़क पर धरना दे रहे थे। ये धरना जामिया में प्रदर्शनकारियों पर चली गोली के विरोध में दिया जा रहा था। इस सड़क के बंद होने की वजह से कड़कड़ी मोड़ से आईटीओ तक का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।
#WATCH Delhi: Protesters who were sitting outside Police Headquarters(old) at ITO against the firing incident in Jamia area yesterday, detained by Police pic.twitter.com/UJCffpJKzN
— ANI (@ANI) January 31, 2020
पुलिस मुख्यालय के बाहर बैठे छात्रों को राजेंद्र नगर पुलिस थाने ले जाया गया है। करीब 60 छात्र और छात्राएं को पकड़ा गया है। हालांकि बीती रात से जो ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया था, उसे खोल दिया गया है। आईटीओ की एक तरफ की सड़क पर छात्र अभी भी धरने पर बैठे हैं।
छात्र आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। छात्र पुलिस के रवैये पर भी नाराजगी जता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस नाराज छात्रों से बात कर रही है। उनसे फुटपाथ पर बैठने की अपील की जा रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क पर ही जमे रहे। बाद में उनके साथ बल प्रयोग किया गया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर सड़क जाम कर बैठे छात्रों को हटाने की कोशिश में जुट गई है। इससे पहले पुलिस छात्रों से वहां से हटने का अनुरोध कर रही थी।
पुलिस आंदोलनरत छात्रों से सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर बैठने को कह रही है। छात्र फिलहाल अड़े हुए हैं। घटनास्थल पर महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।
इससे पहले कल गुरुवार को शाहीन बाग से राजघाट जा रहे जामिया छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामला घायल के बयान पर दर्ज किया गया बताया जा रहा है।
थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में केस दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर को कानूनी रूप से देर रात गिरफ्तार भी कर लिया। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में मौके पर ही घटना के तुरंत बाद ले लिया गया था। हमलावर ने जिस हथियार का गोली चलाने में इस्तेमाल किया, उसे भी जब्त कर लिया गया।