न्यूज डेस्क
आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। जाहिर है जब महात्मा गांधी को याद किया जायेगा तो नाथूराम गोडसे का जिक्र होगा ही। आज इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने गांधी को याद किया और गोडसे की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की।
सांसद राहुल गांधी ने आज कलपट्टा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और पीएम मोदी की एक ही विचारधारा है। इन दोनों में कोई फर्क नहीं हैं। मोदी के पास यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वो गोडसे को मानते हैं।
राहुल गांधी वायनाड जिले के कलपट्टा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व करने पहुंचे हैं। राहुल के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे ‘संविधान बचाओ’ मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस रैली में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और एआईसीसी सचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
वहीं आज महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न नेताओं और पूरे देश ने उनका स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आदि ने महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष विपिन रावत तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा जनरल मनोज मुकुद नरवणे भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :आखिर ऐसे कब तक चलेगी सरकार
यह भी पढ़ें : …तो क्या ममता का दामन थामेंगे पीके