पीओसीटी टी 20 मीडिया कप टाइम्स ऑफ इंडिया को 76 रन से दी मात
लखनऊ। शिशिर पांडेय (62) व अभिनव शुक्ला (नाबाद 65) पारी की बदौलत हिन्दुस्तान टाइम्स ने पीओसीटी टी 20 मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया को 76 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
पब्लिक रिलेशंस क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट का अपोलो मेडिक्स, आईनाक्स व शालीमार प्रायोजन कर रही है। फाइनल मैच एलडीए स्टेडियम पर खेला गया।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी। हिन्दुस्तान टाइम्स के अभिनव शुक्ला शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।
टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स के मनीष सिंह (दस विकेट, सर्वश्रेष्ठ 18 रन पर आठ विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व अभिनव शुक्ला (134 रन) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर शरददीप चुने गए। मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार शिशिर पांडेय को मिला। उन्होंने टूर्नामेंट में 242 रन बनाए व पांच विकेट भी हासिल किए।
इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में हिन्दुस्तान टाइम्स के कप्तान रोहित कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज शरद दीप (08) व आशीष (19) कुल 31 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
इसके बाद शिशिर पांडेय (62 रन, 42 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) व अभिनव शुक्ला (नाबाद 65 रन, 35 गेंद, नौ चौके) के दम पर टीम ने 20 ओवर में 183 रन बनाए। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से मनीष ने दो विकेट व रणविजय सिंह ने एक विकेट चटकाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया के शुरूआती दो विकेट 25 रन पर ही गिर गए। इसके बाद अनीष ओबराय (33 रन, 39 गेंद, 3 चौके) व अब्बास रिजवी (19) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन का स्कोर ही बना सकी और लक्ष्य से 76 रन दूर रह गई।