स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में सैंडग्रेन को 6-3, 2-6, 2-6, 7-6, 6-3 से हराकर सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया लेकिन इस मुकाबले में उनके खेल की तारीफ कम हो रही है बल्कि दर्शकों की नजरें खूबसूरत अंपायर पर थी।
यह भी पढ़ें : तो सुलेमानी की हत्या का तालिबान ने ले लिया बदला !
मैच फेडरर खेल रहे थे लेकिन वहां पर मौजूद दर्शकों की नजरे इस खूबसूरत अंपायर पर थी। इस अंपायर का नाम मेरिआना वेल्जोविक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : योगी को खुश करने लिए गाय-बैल पकड़वाने का फरमान लेकिन अब यू-टर्न
इतना ही नहीं जहां एक ओर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर मैच के दौरान उन्होंने फेडरर को लताड़ लगाने को लेकर भी खूब सुर्खियां मिल रही है।
(🎥@Eurosport_RU ) pic.twitter.com/YkvMDOWTWs
— doublefault28 (@doublefault28) January 28, 2020
इस वजह से फैंस उनके दीवाने होते नजर आ रहे हैं। मेरिआना ने फेडरर को मैच के दौरान कहा कि फेडरर को चेतावनी देते हुए कहा कि फेडरर मैं अपनी बात बार-बार नहीं दोहराउंगी। ये बिल्कुल साफ समझ लो।