Thursday - 14 November 2024 - 4:08 AM

चीफ सिलेक्टर की दौड़ में इस खिलाड़ी का दावा मजबूत

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर बहुत जल्द बीसीसीआई में नजर आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अजीत अगरकर ने बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर पद के लिए आवेदन भरा है। हालांकि उनके साथ सात अन्य लोगों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन चीफ सिलेक्टर पद की दावेदारी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

चेतन शर्मा, नयन मोंगिया और मशहूर कमेंटेटर लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन चीफ सिलेक्टर बनने की रेस में शामिल है। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी रखी गई है।’

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !

एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। हालांकि, सीनियर सिलेक्शन कमेटी के बाकी तीन सदस्य सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और देवांग गांधी कमेटी अभी भी बने रहेंगे। इन तीनों का कार्यकाल 2020 के आखिर में खत्म होगा।

अगरकर पर एक नजर

भारत के लिए अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 3 टी-20 में कुल 349 विकेट लिए है। वन डे क्रिकेट में उन्होंने 288 विकेट चटकाये है। अगरकर पहली बार सुर्खियों में तब आये थे जब उन्होंने 23 मैच में 50 विकेट लिए थे जो सबसे तेज था।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

आवेदन करने वालों की लिस्ट में नयन मोंगिया, राजेश चौहान, अमेय खुरासिया, ज्ञानेंद्र पांडेय और प्रीतम गांधी भी शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com