न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर का कहना है कि इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है।
ये भी पढ़े: यात्रीगण ध्यान कृपया दें- 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी ये 30 ट्रेनें
दरअसल कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था। उल्लेखनीय है कि ट्वीट पर कपिल मिश्रा की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैंं इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को कपिल मिश्रा को नोटिस भेजा था।
ये भी पढ़े: ‘यूपी दिवस’ में प्रदेश को मिलीं कई सौगातें