Friday - 18 April 2025 - 1:11 PM

सनी लियोनी की ये फोटो आखिर क्यों सर्दी में बढ़ा रही है गर्मी

स्पेशल डेस्क

सनी लियोनी एक बार फिर सोशल मीडिया अपना जलवा दिखा रही है। दरअसल सनी लियोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने यह फोटो खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

इस फोटो में सनी लियोनी बला की खूबसूरत लग रही है तो दूसरी ओर उनका हॉट और सेक्सी लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़े: दुनिया में अपनी चमक खोता ब्रांड मोदी!

इसके साथ ही उनकी ये फोटो सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती नजर आ रही है। बता दें कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करती है। फैंस भी उनकी कातिलाना अदाओं को देखकर बेकाबू हो जाते हैं। अभी हाल में सनी लियोनी एक गाना काफी तेजी से वायरल हुआ था।

ये भी पढ़े: ऐसे मनेगा बालिका दिवस- पूरे देश में रतजगा कर रहीं हैं बेटियां

https://www.instagram.com/p/B7itvO7BidX/

सनी लियोनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म चकनाचूर के गाने बत्तियां बुझा दूं में नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/B7TGYrIBWNf/

 

View this post on Instagram

 

😍 . . Lips: #Cinnamon by @starstruckbysl Outfit: @forever21_in Accessories: @bellofox Styled by @hitendrakapopara Styling Asst @shiks_gupta25 & @sameerkatariya92 Shot by @sjframes

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


इसके साथ ही सनी लियोनी तमिल फिल्मों में अपनी सेक्सी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आयेगी। वीरमादेव के सहारे सनी लियोनी तमिल फिल्मों में डेब्यू करती नजर आयेगी।

सनी की यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com