Saturday - 26 October 2024 - 10:21 AM

‘कागज मांगें तो कहो, चारमीनार मेरे बाप ने बनवाया है तेरे बाप ने नहीं’

न्यूज डेस्क

नेताओं का विवादित बयान देना प्रिय शगल हो गया है। बीजेपी हो या कांग्रेस, सपा हो गया बसपा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) हो या अन्य कोई क्षेत्रीय दल। इन सभी दलों के नेता विवादित बयान देते हैं।

नागरिकता संसोधन कानून के हो रहे विरोध के चलते बीजेपी नेता, विधायक व सांसद आए दिन विवादित बयान दे रहे हैं। इस बार सीएए को लेकर विवादित बयान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया है।

यह भी पढ़ें :धोखाधड़ी : 14 बैंकों को 3500 करोड़ से ज्यादा का लगा चूना

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र में टैक्स फ्री घोषित की गई फिल्म तानाजी

20 जनवरी को हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए केंद्र पर निशाना साधा। लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि आप के घर जो लोग कागज देखने के लिए घर आएं उनसे कह दो कि हमने इस देश में 800 साल राज किया है। ये चार मीनार मेरे बाप-दादा ने बनवाया है, तेरे बाप ने नहीं।

उन्होंने कहा कि इससे किसी को भी डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। हमको इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है। ओवैसी ने कहा कि जो लोग पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि तू मेरे कागज देखना चाहता है। मैंने 800 बरस तक इस मुल्क में हुक्मरानी और जांबाजी की है। ये मुल्क मेरा था, मेरा है और मेरा रहेगा। मेरे अब्बा और दादा ने इस मुल्क को चारमीनार दिया, कुतुब मीनार दिया, जामा मस्जिद दिया। हिंदुस्तान का पीएम जिस लाल किले पर झंडा फहराता है उसे भी हमारे पूर्वजों ने ही दिया है।’

गौरतलब है कि अकबरुद्दीन ओवैसी इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। वह कई बार हिंदुओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :कैसे हैक हुआ Amazon के जेफ बेजोस का फोन

यह भी पढ़ें :30 हजार करोड़ के बैड लोन से लहूलुहान एलआईसी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com