Tuesday - 5 November 2024 - 1:58 PM

अनीश ओबराय के खेल से Times of India क्वार्टर फाइनल में

पीओसीटी टी 20 मीडिया कप

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अनीश ओबराय की कप्तानी पारी की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने पीओसीटी टी 20 मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरेदिन पीआर एंड एडवरटाइजर्स इलेवन को पांच विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल मेंअपना स्थान पक्का किया। दिन के दूसरे मैच में फोटोजर्नलिस्ट इलेवन ने जनसंदेशटाइम्स को आठ विकट से हराया। पब्लिक रिलेशंस क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी  कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट का अपोलो मेडिक्स, आईनाक्स व शालीमार प्रायोजन कर रही है। टूर्नामेंट के मैच रासबिहारी तिवारी स्टेडियम पर हो रहे है।

टाइम्स ऑफ इंडिया व पीआर एंडएडवरटाइजर्स इलेवन के मध्य मैच में पीआर एंड एडवरटाइजर्स इलेवन के कप्तान सार्थक अवस्थी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत रहा।  टीम को पहला झटका शुरुआती ओवर में लग गया। सलामी बल्लेबाज सार्थक (12) व शिवेंद्र सिंह (00) ने पहले विकेट के लिएके लिए केवल पांच रन ही जोड़े। शिवेंद्र सिंह को अनीश ओबरॉय ने अपनी ही गेंद परकैच लपका।

फिर मनीष (12) ने कप्तान सार्थक (12) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अब्बास ने दोनों की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद पीआर एंड एडवरटाइजर्स इलेवन को फिर झटका तब लगा जब अंचित मिश्रा (03) को अनिल ने पगबाधा कर दिया। उसके बादआमिर राजा ने नाबाद 40 रन बनाए, पवन कुमार ने 26 रन जोड़े जिसके सहारे टीम ने 18 ओवर में सात विकेट पर107 रन बनाए। टाइम्स ऑफ इंडिया से मनीष श्रीवास्तव, अब्बास रिजवी नेदो-दो विकेट चटकाये। अनीश ओबेरॉय, अनिल मिश्रा ने एक-एक विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ें : सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच बीजेपी ने कितना कमाया

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और अनिल मिश्रा (3) व प्रांचल (4) के रूप में शुरूआतीेदो विकेट 24 रन पर गिर गए थे। उसके बाद ऋषि सेंगर (24), प्रवीण राय (21) के साथ निचले क्रम पर कप्तान अनीश ओबेरॉय (नाबाद 26) ने अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। टीम ने  16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 110रन बनाकर मैच जीत लिया । मैन ऑफ़ द मैच टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनीश ओबराय चुने गए।

यह भी पढ़ें :तो क्या बीजेपी दो सहयोगियों के साथ लड़ेगी दिल्ली चुनाव

सतेंद्र के अर्धशतक से फोटोजर्नलिस्ट इलेवन क्वार्टर फाइनल में

दिन के दूसरे मैच में फोटोजर्नलिस्ट इलेवन ने सतेंद्र महरोत्रा (57) के अर्धशतक से जनसंदेश टाइम्स को आठ विकेट से मात देकरक्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। जनसंदेश टाइम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 15 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 107रन बनाए।

टीम से सत्येंद्र यादव (45) ही टिक कर खेल सके।फोटोजर्नलिस्ट इलेवन से दीपक गुप्ता ने दो विकेट चटकाए। प्रवेश रावत, सतेंद्र मेहरोत्रा व नईम अंसारी को एक-एक विकेट मिला। जवाब में फोटोजर्नलिस्ट इलेवन ने सतेंद्र मेहरोत्रा (57 रन, 42 गेंद, 9 चौके), दीपक गुप्ता व नदीम जाफरी (12-12)की पारी से 12 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच फोटोजर्नलिस्ट इलेवन के सतेंद्र मेहरोत्रा चुने गए।

कैवल्य कम्युनिकेशन के सीईओ विशाल मिश्र के अनुसार कल टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल होंगे। पहला मैच हिन्दुस्तान टाइम्स व अमर उजाला के मध्य सुबह 8:30 बजे होगा। दूसरा मैच दैनिक जागरण व डीडी-एआईआर के मध्य दोपहर 12 बजे से होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com