भारत ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीता
स्पेशल डेस्क
भारत ने अंडर-19 विश्व कप में मंगलवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में जापान को दस विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। रोचक बात यह है कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम ने जापान को 22.5 ओवरों में 41 रनों पर ढेर कर दिया।
A good start from India.
Japan are 6/2 after five overs!#U19CWC | #INDvJPN | #FutureStars pic.twitter.com/N5TLLSak0A
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 21, 2020
5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए
भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये जबकि कार्तिक त्यागी ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 4.5 ओवर में 42 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इसके साथ ही अंडर-19 विश्व कप में जापान का अभी तक का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे न्यूनतम है। दरअसल बांग्लादेश और कनाडा भी 41 रन के स्कोर पर ढेर हो चुकी है।
ये भी पढ़े: सीएए पर मतभेद के चलते दिल्ली चुनाव से अकाली दल ने किया किनारा
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जापान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो विकेट शुरुआत में गिर गए थे।
ये भी पढ़े: सीएए-एनआरसी : तानाशाह आकर जाएंगे, हम कागज नहीं दिखाएंगे
मार्कस थुरगेट को कार्तिक त्यागी ने बोल्ड करके पावेलियन की राह दिखा डाली। इसके बाद पांच रन के कुल स्कोर पर ही रवि बिश्नोई ने नील डेट (0) को आउट किया।