न्यूज़ डेस्क
गुजरात के सूरत में रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां जुटी हुई हैं। आग भीषण होने की वजह से आस पास के लोगों को बाहर निकाल लिया है। आग इतनी भयंकर है कि चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सारोली इलाके में एक दस मंजिला कपडा मार्केट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैं। सूचना मिलने पर दमकल की40 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि घटना में हताहतों की जानकारी नहीं आई हैं।
Gujarat: Fire breaks out in Raghuveer Market in Surat. 40 fire tenders at the spot pic.twitter.com/k0FQRpyFTM
— ANI (@ANI) January 21, 2020
आग इतनी भयानक थी कि इसी मार्केट की 9वीं मंजिल तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने लगे हुए हैं। सूरत, बारदोली, कुंभरिया, होजीवाला, हजीरा फायरा टैंक मौके पर हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सूरत के पूणा क्षेत्र की मार्केट में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी। आग की यह घटना चरोली गांव के नजदीक कुंभारिया रोड पर रघुवीर सेलियम मार्केट में लगी थी। उस दौरान दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर लगाई गई थीं। इस आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।