न्यूज डेस्क
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पूरे देश में तरह तरह के आयोजन किये जाते हैं। जबकि राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हमले करने की साजिश कर रहा है।
इसके लिए भारत की खुफिया एजेंसी को दिल्ली में आतंकियों के घुसने का शक है। खुफिया एजेंसी के अनुसार सरहद पार से अल बद्र के जरिये हमला कराने का निर्देश दिया गया है। आतंक के आकाओं का ऐसा मानना है कि अल बद्र को फिर से सक्रीय करने के लिए ये हमला करना जरूरी है। इससे उनकी खोई हुई पहचान वापस मिलेगी। इसकी जिम्मेदारी हिजबुल कमांडर रियाज नायकू को सौंपी गई है।
वहीं, खुफिया एजेंसियों का कहना है कि रियाज नायकू गंभीर रूप से बीमार है। इसलिए उसने ये जिम्मेदारी अपने साथी आतंकी हम्माद को सौंपी है। जोकि अल बद्र के लिए रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग के काम को देख रहा है। बताया जा रहा है कि, हिजबुल के लोगों से ट्रेनिंग लेकर अल बद्र के आतंकी हिजबुल के लॉजिस्टिक और सपोर्ट का इस्तेमाल कर हमला करेंगे। जोकि गणतंत्र दिवस के मौके पर हो सकता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस समय करीब 40 आतंकी संगठन सक्रिय हैं, जो हमेशा से भारत के लिए खतरा हैं। इनमें से अल बद्र भी एक है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलेगा कि अब तक हजारों निर्दोष लोगों की हत्या इन आतंकवादियों ने अकारण ही कर दी है।
वहीं दिल्ली में गणतंत्र दिवस और आतंकी हमले को देखते हुए खुफिया एजेंसियों के साथ ही सुरक्षाबल के जवान भी चौकन्ने हो गए हैं। आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है, जिससे 26 जनवरी से पहले या उसके बाद कोई अप्रिय घटना न हो।