न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिनकों टिकट मिला है वह गदगद हैं और जिन्हें नहीं मिला है वह निराश है। ऐसा ही कुछ बीजेपी नेता करण सिंह तंवर के साथ हुआ है।
भाजपा ने तंवर को टिकट नहीं दिया तो शनिवार की सुबह उनके समर्थक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर पार्टी का झंडा थामे हुड़दंग करते नजर आए। समर्थक तंवर को टिकट देने की मांग कर रहे थे। दरअसल बीजेपी करण सिंह तंवर का टिकट काटकर ब्रह्मा सिंह तंवर को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें :आखिर दिल्ली में क्यों बंद रहेंगी शराब की दुकानें
यह भी पढ़ें :डोनाल्ड ट्रंप की ईरानी नेता आयतुल्ला अली खामनेई को नसीहत
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 17 जनवरी को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस करके लिस्ट जारी की। दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सीटों पर चुनाव होना है। बीजेपी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया है।
यह भी पढ़ें :इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़की निर्भया की मां
यह भी पढ़ें :केरल में बरसे गुहा, बोले राहुल गांधी को संसद क्यों पहुंचाया