Wednesday - 6 November 2024 - 10:01 PM

आखिर दिल्ली में क्यों बंद रहेंगी शराब की दुकानें

न्यूज डेस्क

दिल्ली में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। ऐसे में चुनाव आयोग बेहद सख्त नजर आ रहा है। दरअसल आयोग ने चुनाव में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए कड़ी तैयारी करनी शुरू कर दी हैं। आयोग ने दिल्ली में चुनाव के दौरान तीन दिन लगातार शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान ही मतदाताओं में शराब बाटें जाने की सबसे अधिक आशंका होती है। इसी को देखते हुए आयोग के निर्देश के तहत छह फ़रवरी से लेकर आठ फ़रवरी तक शराब की दुकाने नहीं खुलेगी। जबकि नौ फ़रवरी को रविदास जयंती की वजह से शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश हैं।

इसके अलावा जिस दिन दिल्ली में वोटों की गिनती होगी उस दिन भी यानी 11 फ़रवरी को भी शराब की दुकाने बंद रहेंगी। इस बीच दुकाने केवल एक दिन के लिए 10 फ़रवरी को खुलेगी। बता दें कि दिल्ली में छह फ़रवरी शाम पांच बजे के बाद से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

वहीं, दूसरी तरफ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बीते दिन दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने विभिन्न इलाकों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि समाज में विभिन्न तबके के मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें आम चुनाव 2020 में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलाने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 250 स्कूलों के 15,000 बच्चों ने कई इलाकों में प्रभात फेरी निकली। इसमें कक्षा चार और पांच के बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान बच्चे अपने स्कूलों के आसपास स्थित कॉलोनियों से होकर गुजरे।

इनके हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां भी थीं। इन पर ‘छोड़ो अपने सारे काम, 8 फरवरी को करो मतदान,’ ‘ये है सबकी जिम्मेदारी, वोट करेगी दिल्ली सारी,’ और ‘मम्मी पापा नोट करें, 8 फरवरी को वोट करें’ जैसे कई स्लोगन लिखे हुए थे।

ये भी पढ़ें : वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़की निर्भया की मां

ये भी पढ़ें : केरल में बरसे गुहा, बोले राहुल गांधी को संसद क्यों पहुंचाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com