न्यूज डेस्क
शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत के इंरिा गांधी पर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। राउत के बयान के बाद से कांग्रेस ने आपत्ति जताई तो राउत ने अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने संजय राउत के दावे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवल्र्ड डॉन करीम लाला से मिलती थी, को ‘कही-सुनी बात’ करार दिया है।
इस मामले पर शिवसेना नेता पर तंज करते हुए चव्हाण ने कहा कि उनके भाई को मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए वह नाराज हैं, ऐसी चर्चा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी कहा कि राउत स्पष्ट वक्ता हैं और उन्हें यह नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही है।
यह भी पढ़ें : CAA और शाहीनबाग पर लोगों ने BJP Manifesto में क्या सुझाव दिया
यह भी पढ़ें : आतंकी देवेंद्र को चुप कौन करना चाहता है और क्यों?
पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा, ‘उन्होंने किस संदर्भ में बयान दिया मुझे नहीं पता। उन्होंने बयान वापस लिया तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहूंगा।’ उन्होंने यह भी दावा किया, ‘वह चाहते थे कि उनके भाई साहब को मंत्री बनाया जाए। चर्चा है कि वह नाराज हैं।’
इस मामले में कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘वह हमेशा से स्पष्ट वक्ता रहे हैं। उनके पास (दावों का) ठोस सबूत नहीं होगा। उस वक्त कही सुनी-बातें होती थीं। जब मुंबई में अंडरवल्र्ड था तो उस वक्त ऐसी चर्चा होती है। यह सब अफवाहें हैं।’
यह भी पढ़ें : 7000 रुपए कमाने वाले को मिला आयकर का नोटिस, कहा-134 करोड़…
यह भी पढ़ें : NPR को लेकर हो रही बैठक में नहीं शामिल होगी ममता
गौरतलब है कि संजय राउत के दावों को हाजी मस्तान के बेेटे ने भी सही माना है। हाजी मस्तान के मानसपुत्र सुंदर शेखर का कहना
है कि शिवसेना नेता राउत का बयान सही था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीम लाला से मुलाकात हुई थी और उनसे कई अन्य नेता भी मिलते थे। हाजी मस्तान बिजनेसमैन थे और बालासाहब ठाकरे भी हाजी मस्तान के काफी अच्छे दोस्त थे।
मालूम हो कि राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने 15 जनवरी को कहा था, ‘इंदिरा गांधी करीम लाला से पायधोनी (दक्षिण मुम्बई में) मुलाकात करती थीं।’ राउत ने यह बयान पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक समारोह में साक्षात्कार के दौरान दिया था। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लेकर हाजी मस्तान के बेटे ने क्या दावा किया